आजमगढ़ में ग्रामीण विकास को मिली रफ्तार, 1.60 करोड़ रुपये से बदलेगी तस्वीर
आजमगढ़, 01 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद आजमगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि में से 1.60 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और 40 लाख रुपये शहरी क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए 1.11 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) और अन्य ग्रामीण स्थलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- विद्यालयों में प्रवेश मार्ग पर इंटरलॉकिंग का काम
- जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण
- परिसरों में हाईमास्ट लाइट की स्थापना
- जवाहर नवोदय विद्यालय में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण
कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष शर्त
प्रशासन ने इन विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक अहम शर्त लगाई है। इसके अनुसार, कार्यदायी संस्था को 50 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद इसकी भौतिक और वित्तीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जिलाधिकारी द्वारा गठित एक समिति कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी। इस जांच रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र और कार्यस्थल की तस्वीरों के अनुमोदन के बाद ही बची हुई 50 प्रतिशत धनराशि जारी की जाएगी।
इस पहली किश्त के जारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वीकृत धनराशि में कोई शेष नहीं रह गया है, जबकि शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित 40 लाख रुपये की राशि अभी अवशेष है, जिसके लिए जल्द ही कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
