फतेह मंजिल में मनाया गया कैफ़ी आज़मी जी की 106वीं जयंती 

Share

शायर कैफ़ी आजमी का जन्म दिवस समारोह 

फूलपुर, आजमगढ़। शायर कैफ़ी आजमी का जन्म दिवस मंगलवार को उनके पैतृक गांव मेजवां स्थिति फतेह मंजिल में मनाया गया। इस दौरान कैफ़ी आजमी गर्ल्स कालेज और चिकनकारी सेंटर की छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कैफ़ी की नज्म ‘प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा, गम किसी के दिल में सही गम को मिटाना होगा’ पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत अधिशाषी अभियंता एके वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, आशुतोष त्रिपाठी, संयोगिता, जितेंद्र हरि पांडेय, कुशवाहा, ने शायर कैफ़ी आजमी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया।

एके वर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महान तरक्की पसंद शायर के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। उनके बारे में बहुत सारी जानकारियां भी मिल रही हैं। उन्होंने अपने गांव में हर तरह की सुविधा दे रखी है। डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा कि कैफ़ी आज़मी ने अपनी शायरी से समाज को बहुत कुछ दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि कैफ़ी साहब की शायरी में गरीबों और मजलूमों का दर्द झलकता है। मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन जीतेंद्र हरि पांडेय ने किया। इस मौके पर मनोज प्रजापति, जयराम, अफरोज, निखिल जयसवाल, शीतला प्रसाद, लल्लन आदि लोग थे।

रिपोर्ट – आर हुसैन 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!