प्रयागराज महाकुंभ- श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के छावनी पेशवाई शोभायात्रा में उमडा आस्थावानों का सैलाब!

हर हर महादेव, जय गंगा मैया , के साथ गूंजी गुरु नानक की अमृतवाणी……

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुम्भ कि शुरुआत होते ही साधूं सन्तों आना प्रारंभ हो गया है इसी क्रम में आज श्री पंचायत अखाड़ा निर्मल, की पेशवाई निकाली पेशवाई गुरु ग्रंथ साहिब के अगुवाई में निकाली पथर चट्टी रामबाग से निकलकर जॉनसेन गंज, चौक घंटाघर लोकनाथ बहादुरगंज होते हुए छावनी में प्रवेश करेगी।

पेशवाई में सबसे आगे अखाड़े का ध्वज पताका हाथी घोड़े, ऊंट पर साधु संत सवार होकर चल रहे थे दर्जनों डीजे रोड लाइट, ढोल ताशा पार्टी पंजाबी भांगड़ा चौकिया के प्रदर्शन से, श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे पूरे रास्ते फूलों की वर्षा होती रही, व्यापारियों ने आज भी साधु संतों पर पुष्प वर्षा की और स्वागत किया पेशवाई पच प्यारों के अगुवाई में निकाली गई और साफ सुथरा करके फूल डालकर पांच प्यारों को रास्ता दिया गया सेवाकार पूरे रास्ते अपना कार्य कर रहे थे, जो बोले सो निहार के जयकारे लगा रहे थे तलवारबाजी का कला दिखाया गया सहारनपुर हरिद्वार से आए हुए बैंड पार्टियों ने अपना खूब रंग जमाया शोभा यात्रा काफी लंबी थी कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुबह से कंट्रोल किया हुआ था लोकनाथ चौराहे पर पुलिस के आला अधिकारियों ने साधु संतों को फूलों की माला पहनकर स्वागत किया। इस बार महाकुंभ मेले में आगामी प्रमुख तीथि पर्व स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं कि काफी संख्या में संगम में आस्था कि डूबकी लगाने को श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए हर संभव व्यापक रूप से तैयारी कर लिया है। पुलिस प्रशासन कि ओर से सुरक्षा कि दृष्टि गत व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस पीएसी के अलावा सीआरपीएफ के आलावा महिला पुलिस भी काफी संख्या में कर्मी लगाएं गये है 

रिपोर्ट……अरुण कुमार ब्यूरो चीफ प्रयागराज

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!