



हर हर महादेव, जय गंगा मैया , के साथ गूंजी गुरु नानक की अमृतवाणी……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुम्भ कि शुरुआत होते ही साधूं सन्तों आना प्रारंभ हो गया है इसी क्रम में आज श्री पंचायत अखाड़ा निर्मल, की पेशवाई निकाली पेशवाई गुरु ग्रंथ साहिब के अगुवाई में निकाली पथर चट्टी रामबाग से निकलकर जॉनसेन गंज, चौक घंटाघर लोकनाथ बहादुरगंज होते हुए छावनी में प्रवेश करेगी।
रिपोर्ट……अरुण कुमार ब्यूरो चीफ प्रयागराज
