बिहार राज्य अन्तर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 30 मैच आयोजित

Bihar : सहरसा में रवींद्र नारायण सिंह स्मृति 70वें बिहार राज्य अन्तर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को कुल 30 मैच खेले गए।बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा खेल भवन सहरसा में आयोजित इस प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन बगीशा सिंह पटना ने अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता का खिताब जीता। जबकि उप विजेता कुमारी अनन्या पटना रही।वही अंडर 13 बालिका आयु वर्ग में नब्या लक्ष्मी पटना विजेता एवं नीलांजना शर्मा मुजफ्फरपुर उप विजेता रही।वही पटना ए और सेक्रेटेरिएट क्लब को पुरुष व महिला टीम का खिताब।अंडर 15 बालक वर्ग ,सहरसा टीम ने क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा को 3 -0 से हराया।अंडर 13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु कुमार और पटना के आयुष मिश्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अंडर-19 बालक वर्ग में पटना के कुमार हर्षित विजेता एवं मुजफ्फरपुर के कविश साहू उप विजेता हुए।आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का समापन 25 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा। जिसमें सभी विजेता एवं विजेताओं को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ में इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे।इस इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल,उपाध्यक्ष,उमर हयात गुड्डू ,सचिव रोशन सिंह धोनी , नीतीश मिश्रा,सैयद समी अहमद,सनी सिंह सूरज गुप्ता, अरुण भारती ,वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कुणाल चौधरी राहुल क्षत्रिय पंकज ठाकुर,बिपलब रंजन ,विशाल झा आदि उपस्थित थे।बिहार टेबल टेनिस संघ के द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, असिस्टेंट चीफ रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा ,नोबेल चौधरी, अशोक कुमार आदि टूर्नामेंट को तकनीकी पदाधिकारी रूप में सफल बनाने में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!