



फुलपुर एक्सप्रेस / सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहें विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व ही कार्य पूरा कर लेने को कहा। डीआरएम ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया पूरी तरह कमर्शियल डेवलपमेंट के रूप में विकास होगा। वही रेल भूमि पर अतिक्रमण पूरी तरह से 15 दिनों में खाली होगा। इसके लिए मजिस्ट्रेट सेउ बात हो चुकी है। उनका की अतिक्रमण हटाने के बाद ही सुनील वक्ताओं को का सौंदर्यीकरण एवं विकास होगा। वहीं उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के कई अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाने की बातें भी कहीं। मौके पर डीआरएम ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर उतरने के साथ ही अमृत भारत योजना के तहत बन रहें स्टेशन भवन निर्माण कार्य के प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने टिकट काउंटर, सहायता केंद्र, प्रतीक्षालय कक्ष, कार्यालय, स्टोर रुम आदि सहित प्लेटफार्म का भी जायजा लिया। निर्माणाधीन भवन के फर्श से लेकर अर्श तक की जांच की। एवं कई बिंदुओं पर निगाह डालते रहे। उन्होंने निर्माधीन भवन परिसर में लगे संपूर्ण स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के नक्शे को भी सूक्ष्मता से अध्ययन किया। एवं हरेक पहलुओं पर रेल के तकनीकी विशेषज्ञ से पुछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा को लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में विभिन्न कार्यों में बदलाव लाने की भी हिदायत दी। साथ ही गड़बड़ियों को जल्द से जल्द सुधार लेने का निर्देश दिया। मौके पर डीआरएम ने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य पूरा हो जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक-दो दिन के अंदर नोटिस दे दिया जाएगा एवं 15 दिनों के अंदर इसे खाली कराया जाएगा। मजिस्ट्रेट साहब से बात हो चुकी है। पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने के बाद ही सिमरी बख्तियार पर का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य संभव होगा। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहें सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भवन के गुणवत्ता के संबंध में बताया कि हमारे इंजीनियर इसे बराबर चेक करते रहते हैं। हमारे गति शक्ति ऑर्गनाइजेशन के इंजीनियर एवं डिवीजन के इंजीनियर के द्वारा गुणवत्ता की जांच कराई जाती रही है। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के विकास को लेकर कहा कि आर्ट मॉडल बिल्डिंग बनने के बाद संपूर्ण सिमरी बख्तियारपुर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का कमर्शियल रूप से विकसित होगा। यात्रियों के लिए 12 मीटर चौड़ा कंपैक्ट टाइप का फुट ओवर ब्रिज नया बनेगा। जिसमें एयरपोर्ट जैसी शॉपिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसी के साथ वेटिंग एरिया एवं कमर्शियल सेंटर टाइप से स्टेशन का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन के दाएं एवं बाईं के भूमि का भी चयन किया गया है। जिसका कमर्शियल के रूप में उपयोग किया जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर डीआरएम के पहुंचते ही रेल अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।
