अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन तक कुल 47 मैच संपन्न

(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70वें बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार तक कुल 47 मैच खेलें गए।जिसमे अंडर 11 बालक ग्रुप में नमन गुप्ता मधेपुरा ने विराट नारायण पटना को फाइनल में 3 -1 से हराकर विजेता का खिताब जीता।वही महिला वर्ग में सेक्रेटेरिएट स्पोर्ट्स क्लब एवं पटना ए फाइनल में पहुँच चुकी है।पुरुष वर्ग में पटना ए और पटना बी फाइनल में पहुँच चुकी है।U-17 का मुकाबला कल से प्रारंभ होगा।सहरसा के खेल भवन में आयोजित 21 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू सचिव रोशन सिंह धोनी के साथ-साथ नीतीश मिश्रा राणा, रंजन सिंह,वीरेंद्र राम, विप्लव रंजन, विशाल कुमार झा, सैयद समी अहमद, सूरज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार भारती, सनी सिंह, दीपक कुमार आदि लगे हुए है।

आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि हरियाणा में संचालित प्रोग्रेसिव टेबल टेनिस अकादमी के डायरेक्टर कुणाल कुमार इस टूर्नामेंट में बच्चों के हौसला अफजाई के लिए आने वाले हैं। उन्होंने ही इस टूर्नामेंट में बॉल भी स्पॉन्सर किया है। इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों के बॉल की कंपनी है 6 डिग्री ,यह बॉल टीटीएफआई से अप्रूव्ड है।जिला टेबल टेनिस संघ ,सहरसा के लिए यह बड़ा गर्व का विषय है।इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, अस्सिटेंट रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा, अशोक कुमार आदि द्वारा सभी मैचों को सम्पन्न कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...