



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा पुलिस आज शनिवार को 48 घण्टे के अंदर राजेश साहा उर्फ राजू बंगाली हत्या कांड का उद्भेदन कर दिया ।हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने मामले हत्या में प्रयुक्त किये गए रड को भी बरामद किया।आज शनिवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। 18 दिसंबर को देर रात राजेश साहा उर्फ राजू बंगाली को अज्ञात अपराधियों ने घर के पास ही रड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।जिसको परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था और प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान उसकी 19 दिसंबर को मौत हो गयी थी।इस मामले को लेकर परिजनों के द्वारा सदर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था।
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की इस कांड को गंभीरता से लेते हुए त्वरित उद्भेदन और और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी।गठित टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को बुलाया गया और घटना स्थल से कुछ ही दूर पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रड बरामद किया गया।गठित टीम के द्वारा आसपास के लगे सिसिटीवी का अवलोकन किया गया एवँ तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी मौसम कुमार पिता महेश दास को 20 दिसंबर को सदर थानां क्षेत्र के मसोमात पोखड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी मौसम कुमार अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया की पुरानी रंजिश और कुछ पैसे की लेन देन को लेकर हत्या किए हैं।ये अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।
