बसनही थाना क्षेत्र में लगातार दो दुर्घटना से लोगों में है दहशत अपराधियों का तांडव दोनों पैर काट कर जलाकर बीच सड़क पर छोड़ दिया

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। लगातार दो हत्या का उद्भेदन करना बसनही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। शनिवार की सुबह बैठ मुसहरी पंचायत के इजमाइल संथाली टोला निवासी जेठा टुड्डू का अपराधियों ने पैर काटकर जलाकर कच्ची सड़क पर रख दिया। जब सुबह लोग को इसकी सूचना मिली तो भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे सूचना मिलते ही बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहरसा एसपी हिमांशु डीएसपी मुकेश कुमार, एवं विभिन्न थानों के पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति पर नियंत्रण में जुटी। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार बसनहीं थाना क्षेत्र के बसनही से श्याम जानेवाली कच्ची सड़क पर दोनों टांग काटा अधजले शव बरामद हुआ । अधजले शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। अधजले की पहचान जेठा टुडू पिता देवन टुडू के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि जेठा टुड्डू की हत्या एक साजिश के तहत की है। सूत्र बताते हैं कि रुपये की लेन-देन के कारण हत्या हुई है।

इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मचा है लोग दहशत में हैं। लगातार सात दिनों में दूसरी घटना का अंजाम पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है। ग्रामीण चिकित्सक के हत्या मामले का खुलासा भी नहीं हुआ फिर दूसरी हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है। मालुम हो कि बीते 14 दिसंबर की शाम को बसनही थाना क्षेत्र स्थित झिटकिया गांव में एक मेडिकल दुकानदार 40 वर्षीय बमबम मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिससे पूरे इलाके में खलबली मचाई और लोगों के बीच डर और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया। बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!