व्यापारी ने फैलाई 3.92 लाख लूट की अफवाह, बहन से पैसे लेकर शेयर बाजार में लगा दिए, वापस न देने के लिए रच दी साजिश

Share

आजमगढ़ :  बुधवार दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के बाद गणेश मंदिर के पास बंदे पर व्यापारी चंदन अग्रवाल ने लूट की झूठी साजिश रची थी। इसकी स्वीकारोक्ति स्वयं व्यापारी चंदन अग्रवाल ने की है। चंदन अग्रवाल ने अपनी बहन से तीन दिसंबर को तीन लाख रुपए लिए थे। जिसे शेयर बाजार में लगा दिया था। चंदन अग्रवाल को शेयर बाजार की लत थी और शेयर बाजार में घाटा होने के बाद लूट की झूठी कहानी रची जिससे बहन को पैसा ना देना पड़े। यह पूरी कहानी बहन को पैसा ना देना पड़े इसके लिए व्यापारी ने रची है। मामले की जांच कर रहे हैं इंस्पेक्टर कोतवाली शशि मौली पांडे के सामने व्यापारी चंदन अग्रवाल ने बताया कि हमने लूट की झूठी अफवाह फैलाई थी जो कि फर्जी थी। बहन से ₹300000 मिले थे जिसे हमने अपने अकाउंट में जमा कर लिया था। इसके साथ ही मुझे ट्रेडिंग की लत लग गई थी। ट्रेडिंग में घाटा होने के बाद मेरे पास बहन को देने के पैसे नहीं थे। कहीं से कोई गुंजाइश नहीं थी जिसके लिए हमने झूठ का सहारा लिया। मेरे पास कोई पैसा नहीं था। और मैं लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी।

इस बारे में जिले एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि व्यापारी चंदन अग्रवाल ने जो लूट की सूचना दी थी। वह प्रथम दृश्य संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। व्यापारी ने अपनी बहन से 3 दिसंबर को ₹300000 लिया था और 4 तारीख को ट्रेडिंग में लगा दिया. ट्रेडिंग में घाटा होने पर लूट की झूठी कहानी इसलिए गढ़ी गई थी कि बहन को पैसा ना देना पड़े। एसपी हेमराज मीणा का कहना है की झूठी सूचना देने के मामले में चंदन अग्रवाल पर भी विधि कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!