खजुराहा में अज्ञात कारणों से लगीं आग से तीन परिवार के घर में बंधे हुए मवेशी घर में रखें हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के खजुराहा पंचायत में सोमवार की रात में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से तीन परिवार का घर बंधे हुए मवेशी सहित लाखों कि सम्पत्ति जलकर राख हो गया।घटना के बाद सभी पीडित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।अग्नि पिडित परिवार खजुराहा गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी जितनी देवी पति सुभाष यादव, पवन यादव पिता परमेश्वर यादव, निशा देवी पति रंजीत मिस्त्री, का घर सहित घर में बंधे हुए दुधारू भैंस बकरी घर में रखें सभी सामिग्री जलकर खाक हो गया।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार सोमवार के रात में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।जबतक आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली और आग पर काबू पाया गया।तबतक एक एक कर तीन परिवार के घर को अपने आगोश में लील लिया।जिससे घर में रखे दैनिक उपयोग कि वस्तु अनाज, कपडा, बर्तन, फर्नीचर, कागजात भैंस बकरी सहित सभी सामान जलकर राख हो गया।किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।नहीं तो एक बहुत बडी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।घटना के बाद तीनों पिडित परिवार के सामने आर्थिक समस्या के साथ साथ खुले आसमान के नीचे जीने को विवश है।जबकि घटना की सूचना के बाद उप प्रमुख प्रतिनिधि चंदन यादव मुखिया प्रतिनिधि शंभू सादा मौके पर पहुंचे और स्थानीय अंचलाधिकारी सौरव कुमार से बात कर आवश्यक मुआवजा पीड़ित परिवार को देने की मांग किए।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!