सुपौल में JMC व WJMC कि एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन, पदाधिकारीयों की हुई घोषणा

Share

आयोजन में दिल्ली से पहुंचे चेयरमेन कुमार सौरव 

सुपौल ( रिपोर्ट –उम्मत रहमतुल्ला ) आनंद लोक हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में WJMC के प्रदेश संयुक्त सचिव- नजिर आलम के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष – प्रवीण गोविंद की अध्यक्षता में जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल (JMC) एवं वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल (wjmc) की विस्तार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला (बैठक) हुई।  इस कार्यक्रम को संबोधित करने और पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए संस्था के संस्थापक सह संरक्षक – कुमार सौरभ, रीजनल हेड आर० एम० आलम आशु राजा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र, संजय कुमार सिंह, प्रदीप जैन, शशांक राज प्रमोद यादव व अन्य कई जिलों से पत्रकारों ने उपस्थित रहे ।

Wjmc द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज के इस आधुनिक दौर और पत्रकारिता के बदलते रूप पर पत्रकारों से चर्चा की गई। जिसपर सबने अपना-अपना सुझाव देते हुए सहमति जताई। वहीं मौके पर JMC एवं WJMC के कई पदाधिकारी भी मनोनीत किए गए।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!