सोमवार को लगभग 40 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया
सहरसा। (ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह) पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में सहरसा पुलिस अनवरत सफलता हासिल कर रही है।दूसरी तरफ एसपी के निर्देश पर यातयात डीएसपी प्रवीण कुमार द्वारा भी ट्रैफिक व्यवस्था को प्रत्येक दिन बेहतर से बेहतर रूप दिया जा रहा है और आमजन वर्तमान ट्रैफिक नियमों और अधिकारियों के कार्रवाई से काफी संतुष्ट दिख रहे हैं।सोमवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने अपने नेतृत्व में थाना चौक सहित विभिन्न जगहों पर घंटों वाहन जांच किया और बिना हेलमेट वालों का चालान काटा।
उन्होंने बताया की सोमवार को लगभग 40 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया।वाहन जांच से अधिक जनता को यह जागरूक करना है कि आप अपने जान माल की सुरक्षा करें।सड़क पर चलने वाले अगर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगा कर चलेगें तो दुर्घटनाओं के दौरान उनका सिर सुरक्षित रहेगा।थाना चौक पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि बड़ी वाहन का रूट बदल देने से थाना चौक,वीर कुंवर सिंह चौक आदि के तरफ अब अत्यधिक भीड़ नही लगती है।ढाला गिरने के बाद जाम लगती है लेकिन जब से डीएसपी साहब आये है ट्रैफिक नियमों में काफी सुधार हुआ है और कुछ सुधार करने की जरूरत है।