बिहार जूडिसियल सर्विस परीक्षा मे वेहट गांव निवासी आदित्य अमर ने मारी बाजी

(चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र में बिहार जूडिसियल सर्विस परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के देहद पंचायत अन्तर्गत वेहट गांव निवासी आदित्य अमर ने उत्रीण होकर अपने माता पिता सहित अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया।और इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता दादा व गुरु को दिया। वेहट गांव निवासी स्व बैजनाथ झा का पौत्र व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज्योतिनदरनाथ झा उर्फ ललन झा व गृहणी कल्पना झा का पुत्र आदित्य अमर ने 47 वां रैंक लाकर सफलता प्राप्त किया है।आदित्य कि प्रारंभिक पढाई डाँन वास्को ऐकेडमी पटना से प्रारंभ हुई और इस सफलता के बाद परिजनों में हर्ष व्याप्त है।और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बांटी। आदित्य मार्च 2024 में अतिथि प्रोफेसर के पद पर उत्तीर्ण हुआ।इसके सफलता से गांव में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें...