( चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ ) सोनवर्षा राज सहरसा । प्रखंड क्षेत्र में विधान के मैथिली अनुवाद का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किए जाने पर सम्पूर्ण मिथिलांचल में खुशी की लहर व्याप्त है। मिथिला वासियों के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि अब वे देश का संविधान अपनी मातृभाषा मैथिली में भी पढ़ सकेंगे।इसके लिए मिथिलावासियों ने भारत सरकार को अशेष धन्यवाद ज्ञापित करता है।भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के संयोजक डॉ सतीश कुमार दास ने कहा कि संविधान का मैथिली अनुवाद सम्पूर्ण मिथिलावासी के साथ साथ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा के लिए भी गौरव की बात है क्योंकि इस अनुवाद के विभिन्न स्तर पर इस विश्वविद्यालय के 15 प्राध्यापकगण शामिल थे।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय परिवार के डॉक्टर नानटुन पासवान श्री प्रदीप कुमार राय श्री संजीव कुमार डॉ राजेश कुमार डॉक्टर कौशल दो पुरुषोत्तम कुमार श्री रंजन सिंह श्री राजन सिंह उपस्थित रहे।