सहरसा, बिहार । ( रिपोर्ट –चेतन सिंह ) 50वीं जोनल जूनियर बालक कब्बड्डी चैंपियनशिप जो कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में , सहरसा जिला कबड्डी संघ के द्वार आउटडोर स्टेडियम परिसर में अयोजित किया गया। मेन ऑफ द विनर सहरसा को मुख्य अतिथि सोनू तोमर संयोजक सह संस्थापक बिहार विकास मोर्चा ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।वही मेन ऑफ द रनर कटिहार को जिला कबड्डी संघ सहरसा के सचिव आशिष रंजन सिंह उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता संरक्षक सुनील कुमार झा संयुक्त सचिव कुमारी पूजा, तुषार कात्यायन ने संलित रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।मैच में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया की टीम ने भाग लिया। मैच नॉकआउट पढती पे खेला गया। मैच की जानकारी देते हुए सचिव आशीष रंजन ने बताया पहले मैच में कटिहार ने सुपौल को 47-30 से हरा दिया, पहले सेमीफाइनल में सहरसा ने पूर्णिया को 50-19 से हरा दिया, दूसरे सेमीफाइनल में कटिहार ने मधेपुरा को 43-20 से हरा दिया और फाइनल में सहरसा ने कटिहार को 42-17 से हरा दिया।इस तरह सहरसा पहले स्थान पे कटिहार दूसरे स्थान पर और अंको के आधार पे मधेपुरा तीसरे स्थान पर रही। वही उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा मुंगेर जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 50वीं सुपर जोनल जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम क्वालिफाई किया। स्टेडिम में उपस्थित खिलाड़ी तथा ऑफिशियल मोहमद कलाम,मुरली कुमार,ॐ राज, रिशव, नासमीन, रिशु सिंह, अंकित कुमार, जयंत कुमार, राजकिशोर मुरमुर, उर्फ तल्लू, रवि, निर्मल ,सुमित, अंशु, अमन, राज, रुपेश, कन्हैया, कार्तिक, हिमांशु, गुलशन, मुरारी, शिवम, अमित, ,शुभम ,नैतिक, सुधांशु, ईशांत ,गोपी, पप्पू आदि मौजूद थे।