खेत में काम करते वक्त बिगड़ी अचानक तबीयत…..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी लालमन बिन्द नामक किसान की खेत में काम करते वक्त अचानक बिगड़ी तबीयत, खेत में बेहोश होकर गिरा जहां से परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर के केवटाना निवासी लालमन बिन्द (फल विक्रेता ) जिनका खेत फूलपुर देहात लाइन उस पार था वह रविवार शाम 4:30 के करीब खेत में काम कर रहे थे की तभी वहां से गुजर रहा है एक मोटरसाइकिल व ट्रेक्टर सवार से बात करते वक्त उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़े, इसके बाद सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों ने उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जाँच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक पेशे से किसान और बाजार में ठेले पर फल की दुकान लगाता था गरीब किसान की अकस्मात मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।