छः दिन से लापता युवक का शव कुयें में मिला,हड़कंप! 

Share

घर के पास के कुएं में उतराऐ शव को बहन ने देखा…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। लगभग छः दिन पूर्व रात में बिस्तर से गायब युवक का शव घर से ही थोड़ी दूर के एक कुयें में उतराया हुआ पाया गया।शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत पिडौना गाँव निवासी मंगेश कुमार पटेल गाँव के ही चौराहे पर चाय पान की दुकान चलाता था।लगभग छः दिन पूर्व वह रात में बिस्तर से गायब हो गया था।तभी से परिजन उसकी हर जगह तलाश कर रहे थे।पत्नी पूजा पटेल ने शनिवार को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी।सोमवार दिन मेंगंभी साढ़े तीन बजे घर से पाँच सौ मीटर दूर एक कुयें में पत्नी और बहन ने उसका पानी में उतराया हुआ शव देखा तो हड़कंप मच गया।उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।उसकी पत्नी पूजा,पुत्र करन व अर्जुन अपनी सुध बुध खो बैठे है।

मृतक मंगेश कुमार पटेल (फाइल फोटो)

छोटी बहन की होनी है शादी मंगेश पटेल अपने पिता अमृतलाल और माता अमरावती का इकलौता पुत्र था।उसकी तीन बहने है जिनमें मंजू,पूजा का विवाह हो चुका है।छोटी बहन का विवाह जून में तय है।पिता की मृत्यु के बाद मंगेश ही घर का पालनहार था।उसकी मौत से घर में आर्थिक संकट आन पड़ा है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!