सोनबरसा कचहरी / सहरसा (रिपोर्ट–चेतन सिंह ) सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के घकजरी भरौली निवासी सेवानिवृत्त पंचायत सचिव रवि सिंह के घर में रखे अलमीरा का ताला तोड़ कर देर रात अज्ञात चोरों ने लाखो रुपये के जेवरात एवं नगदी कि चोरी करने की घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया।घटना कि जानकारी मिलते ही इलाको में सनसनी फैल गया है।इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।इधर घटना के बाद पीड़ित सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव ने
थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि रात्रि 12 बजे के बाद घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए।ऐसे में चोरों द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे गए दो अलमीरा को निशाना बनाया और अलमीरा में रखें।मेरी बहू के गले का सोने का हार,जिसका वजन लगभग तीन भारी था,सोने की कान की बाली,सोने की चेन,सोने की दो अंगूठी,सोने का मांग टीका, चांदी का पायल,चांदी का पंजा और 5 लाख नगदी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज भी चोरी कर लिया है।उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र शनिवार को शंकर सिंह देवघर जा रहा था।रात में जो करीब लगभग 12 बजे घर निकला उसके बाद हम लोग खाना पीना खाए और सोने चले गए सुबह जब 4 बजे जगे तो देखें घर का ताला टूटा हुआ है। घर से अलमीरा गायब है।घर का सारा सामान इधर उधर फैंका हुआ है।खोजबीन किया तो घर दीवाल के बगल में एक अटैची एवं पीछे जंगल में अलमीरा फैंका हुआ था।उसका ताला टूटा था।एवं उसमें रखें जेवर सहित नगदी रुपया गायब था।जमीन लिखवाने के लिए 5 लाख रुपया घर में रखा गया था।जो देवघर से आने के बाद जमीन लिखवाया जाता उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।