पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण के साथ विधायक आवास पर पहुचे जनप्रतिनिधि

Share

सहरसा। ( रिपोर्ट— चेतन सिंह ) नौहट्टा प्रखंड के मोहनपुर धार में पुल निर्माण को लेकर स्थानीय बिधायक गूँजेश्वर साह के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में मोहनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जहांगीर खान और मुखिया राजेश रंजन उर्फ़ बउआ झा ने महिषी विधायक से पुल निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। इस परियोजना से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और उनकी दैनिक समस्याएं कम होंगी मोहनपुर पंचायत के पेक्स अध्यक्ष और पंचायत के मुखिया ने एमएलए को पुल निर्माण के लिए जल्द से जल्द इस परियोजना को शुरू करने का अनुरोध किया। वही ग्रामीणों का कहना है की अगर पुल बन जाए तो हम लोगो को खेती करने में बहुत आसानी हो जाएगी और हम लोगों का अनाज सही से घर तक आ जायेगा वही बिधायक ने इस परियोजना के लिए समर्थन देने कि बात कही है।उन्होंने कहा जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद है।मोके पर प्रबेज खान, आमिर अली, अमरुल खान, मकेश्वर शर्मा, भिखो सिंह, इस्तेख़ार खान चंद्रकिशोर शर्मा मौजूद थे

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!