न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने बनाई मनमोहक रंगोली, रंगोली के माध्यम से समाज को दिया संदेश!

रंगोली में नारी सुरक्षा, कानून की देवी का नया रूप, स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक व्यवस्था से प्रेम सहित आदि विषयों को लेकर छात्राओं द्वारा चार ग्रुप में बनाई गई आठ रंगोली…

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। स्थानीय कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोलिया सजाई थी प्रतियोगिता में सब आठ बड़ी रंगोलिया बनाई गई थी विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को चार हाउस में विभाजन किया गया था जैसे रानी लक्ष्मीबाई दिल्ली हाउस मंगल पांडे ए मुंबई हाउस भगत सिंह कोलकाता हाउस मदर टेरेसा चेन्नई हाउस,

रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया

इस प्रतियोगिता में चार थीम निर्धारित किए गए थे जिसमें प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान आने वाले हाउस लक्ष्मीबाई हाउस को प्रथम पुरस्कार दिया गया कलर कांबिनेशन में मंगल पांडे मुंबई हाउस को प्रथम पुरस्कार दिया गया डिजाइन में भगत सिंह कोलकाता हाउस को प्रथम स्थान दिया गया और थीम में मदर टेरेसा चेन्नई हाउस को प्रथम स्थान दिया गया सभी विनर हाउस को कस्बे के समाजसेवी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजेश मोदनवाल के द्वारा चारों हाउस के कप्तान या वाइस कैप्टन को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया हाउस के कप्तान वाइस कैप्टन में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्रद्धा सोनकर लाजो भारती आरुषि श्रेया पांडे जागृति मिश्रा आयुष यादव अंशुमान सिंह साक्षी प्रीति यादव प्रखर आकांक्षा यादव उत्कर्ष मिश्रा इन सभी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया पुरस्कार पाए सभी हाउस के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिलखिला उठे,

छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करते निर्णायक मंडल के सदस्य

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास होता है क्योंकि आज का दौरा कंपटीशन का दौर है बच्चों में कंपटीशन के प्रति अभी से रुझान लाने के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और इस प्रकार से छात्र-छात्राओं में सभी पर्व के बारे में विशेष रूप से जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं,

छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की एक झलक

उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी सब इंस्पेक्टर अनुराग पांडे पूर्व डाक विभाग के पूर्व प्रवर अधीक्षक रामसेवक सोनकर, रियासत हुसैन, चंदन गुप्ता, मनोज गुप्ता, विनोद शर्मा, संतोष जायसवाल, अकलेन आदि लोगों को भी प्रतियोगिता में आने पर उनका स्वागत और अभिनंदन करके भाईचारे सादगी का संदेश दिया गया अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल अजय कुमार श्रीवास्तव लेडिस प्रिंसिपल संजुक्ता सिंह शामल व वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया

ये भी पढ़ें...