खाद्य पदार्थ खासकर मिठाई में मिलावट को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। दीपावली पर्व में डुप्लीकेट, मिलावटी, अशुद्ध व प्रदूषित मिठाइयों के निर्माण व बिक्री को पूर्णतया रोकने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार खाद्य पदार्थों के संबंध विभागीय टीम व प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है इस संबंध में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है
इसी कड़ी में फूलपुर तहसील प्रशासन, स्थानीय पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक मिठाई फैक्ट्री में छापेमारी की और इस फैक्ट्री में तैयार गुलाब जामुन, मावा आदि का सेम्पल लिया, फूलपुर कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा कई दिनों से गुलाब जामुन भारी संख्या में बनाया जा रहा था इसके संबंध में कुछ लोगों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन से की गई जिसके बाद एक्शन में आई प्रशासन की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को लेकर छापेमारी की, फूलपुर गल्ला मंडी स्थित एक मकान में अतुल बरनवाल द्वारा उक्त मिठाइयां बनवाई जा रही थी इसके संबंध में पूछने पर अतुल बरनवाल ने बताया कि यह मिठाइयां लोगों में बांटने के लिए बनाई जा रही थी, जिसमें हमारी जानकारी के अनुसार कोई भी विषैला केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ नहीं मिलाया जा रहा था, वहीं जिले से आई खाद्य सुरक्षा की टीम सैंपलिंग की कार्रवाई की सैंपलिंग कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी, लेखपाल नागेंद्र तिवारी सहित भारी पुलिस बल उपस्थिति रही, सैंपलिंग की कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया इसके बाद मिठाई की दुकानों के साथ-साथ डेयरी व गल्ला चीनी तेल घी की दुकाने धड़ाधड़ बंद हो गई।