दिन रात मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ा। गया SSP से पति ने लगाई गुहार

बिहार : गया में एक पति ने पत्नी से मिलने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। SSP को लिखित आवेदन में कहा कि, ‘पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही हैं, मिल नहीं रही हैं। मोबाइल नंबर भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। मेरे साढ़े छह साल के बच्चे को लेकर चली गई हैं। इस वजह से मैं काफी परेशान हूं। चाहता हूं कि पुलिस अधिकारी पत्नी से मिला दें। ‘गुहार लगाने वाले शेरघाटी थाना क्षेत्र के भुजौल गांव निवासी मिथलेश कुमार हैं। उन्होंने बताया कि, मेरी शादी 2017 में झारखंड के हंटरगंज की प्रीति कुमारी के साथ हुई थी।

गया में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का लगाया आरोप

सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, 2021 में जैसे ही प्रीति की पुलिस में नौकरी लगी, घर की खुशियां धीरे-धीरे बिखरने लगीं। प्रीति अब पहले जैसी नहीं रही। न वह मुझसे बात करती है, न ही मिलने आती है। वहीं, बोध गया बीएमपी में तैनात पत्नी प्रीति का कहना है कि ‘मिथिलेश मेरा एटीएम छीनकर पैसे निकालते थे। दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसलिए उनके साथ नहीं रह सकती। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि ‘आज दोपहर सिपाही प्रीति के पति मिथिलेश ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है।’

ये भी पढ़ें...