उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी के प्रति किया जागरूक…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। स्थानीय विद्युत उप खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। इसमें समय से बिजली बिल जमा करने सहित उपभोक्ताओं को आने वाली दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है, इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल गांव में बृहस्पतिवार को अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर शिविर लगाया गया। जिसमें पिछले दिनों कई बिजली कनेक्शन कट जाने पर एक लाख पच्चतर हजार रुपए जमा कराए गए। इस दौरान उप खंड अधिकारी भूप सिंह द्वारा बिलों में त्रुटि का सुधार किया गया। अवर अभियंता मनीष कुमार ने गांव में डोर टू डोर पहुंच कर बिजली चोरी करने से रोकने हेतु लोगो को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि बाईपास कनेक्शन पाया गया तो विधिक कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर संबंधित लाइन मैंन और कर्मचारी मौजूद रहे।