सकुशल वापसी से परिजनों के जान में आई जान…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। एक किशोर के संदिग्ध रूप में गायब होने व संदिग्ध अवस्था में बरामद होने पर घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पाण्डे का पूरा निवासी अशोक यादव का 13 वर्षीय पुत्र आर एस यादव जो कक्षा सात का छात्र है। सोमवार को दिन में 4 बजे के करीब घर से जगदीशपुर गाँव में ही एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए निकला, कोचिंग की पढ़ाई समाप्त होने व कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद भी शाम 6 बजे तक घर वापस नही पहुँचने पर चिंतित परिजन आरएस की।तलाश में कोचिंग सेंटर पहुंचे तो पता चला कि आरएस पाँच बजे ही सभी बच्चों संग घर के लिए निकल गया, इसके बाद ग्रामीणों, परिजनों ने कोचिंग सेंटर, बाज़ार सहित खेत खलियान, नदी नारा, मित्र रिश्तेदार आदि के घर फोन कर व जाकर ढूंढने का प्रयास किया, काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर पिता अशोक यादव ने फूलपुर थाना कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस गायब बच्चे की तलाश में जांच पड़ताल कर रही थी,
वहीं दूसरे दिन मंगलवार को आजमगढ़ बेलयसा पुल के नीचे एक पिकअप गाड़ी में गायब बच्चा आर एस यादव रस्सी से बंधा मिला, आर एस यादव की कई घण्टे के बाद सकुशल बारामदगी के बाद परिजनों सहित पुलिस ने राहत की सांस ली, पुलिस गुम होने से लेकर बरामदगी के संबंध में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।