आवास निर्माण में उत्पन्न व्यवधानों को स्थल पर पहुंचकर निष्पादन सुनिश्चित करें आवास सहायकों को दिया निर्देश -डीडीसी संजय कुमार

पतरघट सहरसा ( ब्यूरो रिपोर्ट- चेतन सिंह ) प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूरा कराने को लेकर शनिवार को डीडीसी संजय कुमार निराला प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ सहित आवास कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।डीडीसी संजय कुमार निराला ने बीडीओ सहित आवास कर्मियों से 100 दिन के अंदर पूर्ण होने वाली ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के प्रगति का विस्तृत जानकारी लिया।डीडीसी ने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि आवास निर्माण में उत्पन्न व्यवधानों को स्थल पर पहुंचकर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।तथा विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया है।डीडीसी के समक्ष बीडीओ पुलक कुमार ने आवास प्लस के लिए प्रखंड का निर्धारित लक्ष्य 158 है।जिसमें स्वीकृत 156 लाभुकों में 149 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त का प्रति लाभुक 40 हजार जा चुका है।बीडीओ ने कहा मिशन हेण्ड्रैड डेज की सफलता के लिए प्रतिदिन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण आवास सहायक को अपने संबंधित पंचायत में भवन निर्माण कार्य का प्रगति की जीओ लोकेशन के साथ फोटो ग्राफी कर लाभुकों का रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाते रिपोर्ट समर्पित करना है।राशि उठाव कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दिया है। मौके पर सीओ राकेश कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक आशीष रंजन, लेखा सहायक योगेन्द्र कुमार भण्डारी, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, आवास सहायक कोमल रानी, सपना कुमारी, बवन कुमार झा, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, प्रकाश किशोर, रमन कुमार सिंह, कुन्दन कुमार मौजूद थें।

ये भी पढ़ें...