J&K का मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान, कहा..हमारी वजह से जनता ना होने पाए परेशान!

ट्रैफिक व्यवस्था में वीआईपी ट्रीटमेंट पर हो विचार…

फूलपुर एक्सप्रेस

श्रीनगर। धारा 370 के समाप्ति के बाद केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जम्मू और कश्मीर का चुनाव संपन्न होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई,

शपथ ग्रहण समारोह उपस्थित नेतागण

इस बीच सीएम बनते ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को निर्देश दिया है कि उनके काफिले की वजह से किसी आम जनता को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा है कि सड़क के रास्ते जाते समय उनके लिए कोई ग्रीन कॉरिडोर न बनाई जाए, उन्होंने आगे कहा, ”किसी भी तरह की छड़ी लहराने या आक्रामक इशारों के इस्तेमाल से पूरी तरह बचना है. मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी इसी उदाहरण का अनुसरण करने के लिए कह रहा हूं. हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए. हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं,

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

हालांकि जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा दिए गए सुझाव या आदेश का पालन होना बहुत कठिन है, क्योंकि जम्मू कश्मीर का खासकर घाटी का माहौल सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री के वक्तव्य के अनुकूल नहीं कहां जा सकता, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उनके इस सुझाव या आदेश का पालन करना बहुत ही कठिन होगा।

ये भी पढ़ें...