काशीवासियों को सौगात देने आएंगे PM मोदी, खेल निदेशक नें सिगरा स्टेडियम में देखी तैयारी, तैयारी में जुटा प्रशासन…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। पीएम सिगरा स्टेडियम का उद्घाटन करने के साथ ही काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। खेल निदेशक समेत अन्य उच्चाधिकारियों नें सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारी देखी। वहीं स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ नें वाराणसी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी देखी। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम जाएंगे। प्रधानमंत्री काशी में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

पीएम शंकर नेत्रालय में 1,000 लोगों और सिगरा स्टेडियम में 20,000 लोगों को संबोधन शामिल है। वे सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 2 और 3 का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सारनाथ के रिडेवलपमेंट, एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कुछ छोटे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें...