ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन ने किया सेवादारी, लोगों ने की प्रशंसा ……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। नगर के दशहरा मेले के शुभ अवसर पर ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन द्वारा मेला क्षेत्र में जलपान का स्टाल लगाया गया जिसमें आए हुए सभी मेलार्थियों, श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल के साथ-साथ अल्पहार की व्यवस्था की गई एवं भीड़ भाड़ को देखते कर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था तथा आराम के लिए टेंट लगाया गया।
ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के अध्यक्ष जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रफीक फूलपुरी के तत्वावधान में दशहरा मेला के स्टाल में लोगों ने पहुंचकर जलपान ग्रहण किया, इस मौके पर व्यवस्था बनाए रखने में पदाधिकारीगण व सदस्यगण, फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, समस्त सभासदगण, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, विनोद फौजी ,चंद्रिका यादव, सोनू पंडित ,सुनील गुप्ता, राहुल कुमार आंचल, शादमान, मदनलाल, पूर्व प्रधान महेंद्र, जैद, साकिब सिद्दीकी, फहीम आज़मी, अरमान, शाहरुख, अयान मिर्जा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।