एक दिन पूर्व आरती के दौरान तालाब में डूब गया किशोर, मातम में बदल गईं खुशियां

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात परसुडी गांव के रहने वाले युवक सचिन विश्वकर्मा (13) की देर रात आरती के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। किशोर गौराबादशाहपुर जौनपुर का रहने वाला है। गुरुवार को जीवली देवगांव मार्ग पर दुर्गा माता पूजा पंडाल में आरती के दौरान सचिन पंडाल के सामने तालाब के निकट गया था। इसी दौरान सचिन का पैर फिसल गया और तालाब में डूब गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पंडाल पर उपस्थित लोगों को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पर देर रात तक किशोर का पता नहीं चल पाया। वहीं किशोर की तलाश में जुटी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शुक्रवार को दोपहर तालाब से किशोर को शव बरामद कर लिया गया। इस बारे में सचिन के पिता सतीश कुमार ने बताया कि बेटा सचिन अपनी नानी सूरज देवी के साथ ननिहाल आ गया था। किशोर की 4 वर्ष से मिर्गी की दवा बनारस से चल रही थी। वह कक्षा 9 का छात्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किशोर की मौत के बाद गांव में चल रही नवदुर्गा पूजा महोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढ़ें...