वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ताड़केश्वर नगर में रहने वाली महिला से शनिवार की सुबह चेन स्नैचिंग हुई। उचक्कों नें महिला के गले से चेन इतनी तेजी से खींचा कि उनके गले में खरोंच लग गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे।
जानकारी के मुताबिक, ताड़केश्वर नगर में रहनें वाली मनीषा देवी (40 वर्ष) प्रयागराज में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार की पत्नी हैं। वह अपने घर से सुबह टहलनें निकली थीं। इसी बीच मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क किनारे चलते समय, बाइक पर सवार दो बदमाशों नें उनके गले से चेन छीन ली और यू-टर्न लेकर चौराहे की ओर भाग निकले। चेन छिननें की वजह से मनीषा की गर्दन पर खरोंच के निशान पड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी संजीव शर्मा, और मडुवाडीह थाने के प्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मनीषा देवी गाजीपुर की निवासी हैं और ताड़केश्वर नगर की पंडित जी भुसेवाले के मकान में किराए पर रहती हैं, जबकि उनके पति प्रयागराज में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब मनीषा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पीड़िता ने बताया कि मंडुवाडीह चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ बढ़ते वक्त पीड़िता के अनुसार, बाइक सवार दो युवकों में से आगे वाला मुंह ढके हुए था और पीछे बैठा युवक सांवले रंग का था। उन्होंने अचानक मनीषा के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच ली। मनीषा नें डर के मारे अपने कानों के झुमके बचानें के लिए दोनों हाथ कान पर रख लिए। बदमाशों नें करीब 100 कदम आगे जाकर यू-टर्न लिया और चौराहे की तरफ भाग गए। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।