



गाँव, शहर, स्कूल, कॉलेज़, अस्पताल सब हुए बारिस से प्रभावित…..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र में झमाझम हुई बारिश के चलते जहां खेत खलियान, पोखरी, तालाब सहित कुंवर तमसा मंजूषा नदियों में पानी भर गया है तो वहीं कई गांव में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है, पिछले तीन दिनों से मध्य और बारिश बारिश के चलते कई पेड़ मकान धराशाही हो गए हैं, जिसमें व्यक्तियों सहित पशुओं को घायल होने की खबर प्राप्त हो रही है, पूरे वर्षा ऋतु सावन में सूखे से सामना कर रहे जिले की फूलपुर तहसील क्षेत्र में सितंबर माह में हथिया नक्षत्र में जारी तीन दिनों की बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हुई तो ही कुछ लोगों के आशियाने तक उजाड़ दिए,
