फूलपुर- बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त, नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका से भयभीत हुए लोग!

Share

गाँव, शहर, स्कूल, कॉलेज़, अस्पताल सब हुए बारिस से प्रभावित…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र में झमाझम हुई बारिश के चलते जहां खेत खलियान, पोखरी, तालाब सहित कुंवर तमसा मंजूषा नदियों में पानी भर गया है तो वहीं कई गांव में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है, पिछले तीन दिनों से मध्य और बारिश बारिश के चलते कई पेड़ मकान धराशाही हो गए हैं, जिसमें व्यक्तियों सहित पशुओं को घायल होने की खबर प्राप्त हो रही है, पूरे वर्षा ऋतु सावन में सूखे से सामना कर रहे जिले की फूलपुर तहसील क्षेत्र में सितंबर माह में हथिया नक्षत्र में जारी तीन दिनों की बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हुई तो ही कुछ लोगों के आशियाने तक उजाड़ दिए,

फूलपुर तहसील के ऊदपुर ग्राम में जहां तीन से चार कच्चे मकान धराशाई हो गए तो वही व्यक्तियों सहित पशुओं के दबने की सूचना प्राप्त हुई, तहसील परिसर में कुएं के पास एक स्ट्रक्चर ज़मीदोज़ हो गया कुछ बड़े पेड़ भी गिर गए, जहाँ ऊदपुर स्थित बिजली कालोनी (पावर हाउस ) प्राथमिक विद्यालय व पशु अस्पताल में जल भराव के चलते बाढ़ की स्थिति बनने से कार्य प्रभावित हो रहा है,

तो वही कुंवर नदी के किनारे बसे फूलपुर नगर पंचायत के कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आते दिख रहे हैं, साथ ही कई आवागमन के मार्ग भी जलभराव से अवरुद्ध हो रहे हैं, नगर पंचायत की नालियों मैं कचरा फंसने की वजह से जल निकासी अवरुद्ध होने से नगर वासियों की परेशानियां बढ़ते देख नगर पंचायत प्रशासन साफ सफाई कार्य में जुट गया, जबकि निचले स्थानो पर जल भराव के चलते लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत नजर आ रहे हैं, हालांकि यह सबको पता है कि यह बारिश संभवत एक समय अवधि तक ही हो सकती है जिससे आने वाले एक या दो दिनों में राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है, वही बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा व्याप्त है, साथ ही जनजीवन भी अस्त व्यस्त है।

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!