मार्टिंगनज तहसील में निबंधन कार्यालय का उदघाटन; निबंधन कार्यालय से 209 गांव के लोगों का होगा बैनामा 

2016 में मार्टिनगंज तहसील की हुआ था स्थापना

आजमगढ़ ।  मार्टिनगंज तहसील में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश के रविंद्र जायसवाल के कर कमलों द्वारा पूजा पाठ के बाद तहसील परिसर में निबंधन कार्यालय का उदघाटन देर रात 9 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 2016 में मार्टिनगंज तहसील की स्थापना हुई थी । उसके बाद से ही निबंधन कार्यालय के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मांग शुरू की गई थी । अधिवक्ताओं द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था , जो गुरुवार को जाकर पूरी हुई। इस लड़ाई में अधिवक्ता संघ पूरी तरह सक्रिय रहा। यह जिले का आठवां उपनिबंधन कार्यालय है। इस निबंधन कार्यालय से तहसील के 209 गांव के लोगों का बैनामा होगा । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा जमीन रजिस्ट्री करने का सिलसिला 7 वर्षों में तीन गुना हो गया है । इन 7 सालों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाई गई है । जनता का सभी तरह से ध्यान रखा गया है। सबका अपना घर हो सबका अपना उद्योग लगे, इसलिए स्टांप ड्यूटी में छूट दी गई । जिससे राजस्व की बढ़ोतरी के साथ-साथ जनता का सीधा फायदा हुआ। निबंधन कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर तीन लोगों का जमीन का बैनामा हुआ। एक वसीयत की गई। स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने हाथों से बैनामा के कागजात सौपा ।

इस अवसर पर सब रजिस्टार हुसैन अहमद, राकेश सिंह ,राजीव सिंह, राजू, मनोज कुमार शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, विवेक कुमार, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ,नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह , रामस्वरथ राजभर ,मेनका सिंह ,उमेश सिंह ,श्रीपति यादव आदि लोग रहे ।

ये भी पढ़ें...