प्रयोगशाला के खाद्य परीक्षण में टेस्ट किए गए कई नमूने……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर,आजमगढ। सहायक आयुक्त खाद्य विभाग के निर्देशन मे सचल खाद्य प्रयोगशाला वाहन संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में जागरूकता हेतु फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी, फूलपुर बाजार में खाद्य पदार्थों को सचल खाद्य प्रयोगशाला में मौके पर टेस्ट करके दिखाया गया। मिठाई, किराना आदि बस्तुओ को वाहन मे बने लेब में परीक्षण कर कमी,बचाव का तरीका भी बताया व जानकारी भी दी। खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक बाते बता कर दुकानदार, आम नागरिक को समझाया। इस अवसर पर फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी सहित संबंधित विभागों की टीम व स्थानी दुकानदार, निवासी शामिल रहे।
रिपोर्ट… मनोज मोदनवाल
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 81