ग्राम वासियों ने दी भारी मन से विदाई……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़/फूलपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सदरुद्दीनपुर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, मौका था नहर विभाग में कार्यरत रहे कर्मी के सेवा निवृति व विदाई का, मालूम हो कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर हैट पर नहर विभाग में मेट रहे परवेज अहमद के सेवा निवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें धीरेंद्र कुमार जेई ,इंद्रजीत यादव जिलेदार,दुर्गा प्रसाद पेशकार जियावन यादव सीजपाल, मोहम्मद खालिद अरविंद राय सीजपाल,ग्राम प्रधान उस्मान अहमद , विंदशेखर चौहान,जुबेर अहमद, अच्छू भाई, पारसनाथ यादव बेलदार घनश्याम यादव पूर्व प्रधान राकेश यादव एडवोकेट,आदि क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और ऐसे ही ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी की अपेक्षा करते हैं।
ऐसी चर्चा लोगों में बनी रही उनकी ईमानदारी की बात करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई, क्षेत्र वासियों ने काफी भावुक मन से उनकी विदाई की।