पारिवारिक कलह बनी मौत का कारण……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके में एक युवा अधिवक्ता का शव घर में फंदे से लटकता मिला। घटना से परिवार में खलबली मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन करते हुए परिजनों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है।
रसूलाबाद के रहने वाले अधिवक्ता विवेक कुमार यादव (32) कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। देर रात उनका शव घर में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि विवेक का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसके चलते उनकी पत्नी करीब छह माह से मायके में रह रही थीं। घटना को इसी विवाद का कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।