पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी… अरुणाकर सिँह( हैप्पी) पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण……..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। सामाजिक संगठन आर्यमगढ़ सेवासमित के तत्वधान में बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया, कार्यक्रम में अरुणाकर सिंह (हैपी )और ग्राम पंचायत भोरमऊ के ग्राम प्रधान साविर और जी .आर .एस विरेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर हैप्पी सिंह ने कहा कि आज हम पर्यावरण संतुलन के प्रति जितने लापरवाह हुए हैं कि उसका खाम्याज़ा हम सबको पर्यावरण के असंतुलन के रूप में मिल रहा है भीषण गर्मी बाढ़ और विमारी के हम लोगों द्वारा पर्यावरण का संरक्षण न करने का ही देन है, अपने जीवन काल में प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूप गाँव के सम्मानिता ग्रामवासीगण , अमरीका लाल फूलन्चन्द, हरिश्चन्द, कन्हैपालाल विनोद कुमार, सागर मनभावती अनीता पूजा, रुपा आदि लोगो द्वारा द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया, जिले के 350 दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के अन्य स्थान सहित भोरमऊ गांव में परिर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!