दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपना फ़ोटो लगा, अज्ञात ठग ने किया लाखों की ठगी, राज खुलने पर पुलिस कर रही तलाश

फ्राड का नया तरीका, आधार कार्ड को लेकर रहें सचेत……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपना फ़ोटो लगा अज्ञात ठग ने किया लाखों की ठगी, एफ आई आर दर्ज़ होने के बाद पुलिस जाँच में खुला मामला, पुलिस कर रही ठग की तलाश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व मिर्ज़ापुर सहित अन्य जिलों में एक कम्पनी विज्ञापन के जरिए लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का दावा कर रही थी जिसमें उक्त जिला सहित अन्य ज़िलें के लोगों ने विदेश जाने के नाम पर लाखों रुपया नगद, बैंक खाते में जमा किया, और कम्पनी के

कथित मैनेजर ने अपना नाम धर्मेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम उदयपुर पोस्ट व तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ बता व अपना धर्मेन्द्र नाम का आधार कार्ड दिखा कर अन्य तीन व्यक्तियों के साथ मिल कर लाखों रुपया हड़प कर फरार हो गया ऑफिस, मोबाईल सब बंद होने पर लोगों ने जब पुलिस से आधार कार्ड के नाम पता के अनुसार जब शिकायत दर्ज़ कराया तो पुलिस आरोपी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के तलाश में ऊदपुर, फूलपुर पहुँची तो पता चला की धर्मेन्द्र तो मुंबई रहता है फोन पर बात होने पर धर्मेन्द्र ने पुलिस को इस विषय पर अवगत करते हुए कहा कि वह शांत प्रिय व्यक्ति ऊदपुर ग्राम का अस्थाई निवासी है कुछ वर्ष पहले मेरा आधार कार्ड गुम हो गया था जो की किसी उदण्ड व शरारती किस्म के व्यक्ति को मिला उस व्यक्ति ने मेरा आधार कार्ड का दुरूपयोग कर के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर व नाम व पहचान व पता धर्मेन्द्र विश्वकर्मा का दर्शाकर क‌ई लोगों से जालसाजी व ढगी कर चुका है जिसके खिलाफ मुकदमा अर्जित है, शिकायत व सत्यता जालसाज व्यक्ति की पुलिस व प्रशासन द्वारा जाँच करने के साथ शिकायत कर्ताओं से कथित आरोपी असली धर्मेंद्र विश्वकर्मा का सामने से पहचान कराई गई तो आधार कार्ड में लगे फ़ोटो ठग का चेहरा, कद, काठी से कोई मैच ना होने पर यह मामला पूरी तरीके से ठगी का निकला, इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा असली धर्मेन्द्र विश्वकर्मा को राहत देते हुए किसी भी कार्यवाही, गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए ईस्टे लागू कर रखा है, धर्मेन्द्र ने इस मामले में आलाधिकारीयों सहित मुख्यमंत्री तक को शिकायत कर दिया है । वहीं पुलिस द्वारा मामले में ठगों की खोज चल रही है।

ये भी पढ़ें...