फूलपुर में 10 वर्षो से हो रहा शनिवार को सुन्दर काण्ड का पाठ, विश्वकर्तिमान, सनातन संस्कृति के स्थापना के लिए युवाओं से सहभागिता की अपील

10 वर्षो से शनिवार को सुन्दर काण्ड….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। कस्बे के प्रमुख प्रशिद्ध बाबा परमहंस समाधी स्थल, मंदिर प्रांगण में पिछले दस वर्षो से अनवरत हो रहे सुन्दर कांड कथा को लेकर स्थानीय लोगों से सहभागिता की अपील की गई है, यह कथा दस वर्षो से प्रत्येक शनिवार को डा मंतलाल गौड़ की देख रेख में आयोजित की जाती रही है, जिसमें हर वर्ष चैत राम नवमी को सम्पूर्ण रामचरित मानस का पाठ व भंडारा भी आयोजित होता रहा है,

इस अवसर पर डा मंतलाल गौड़ ने कहा कि मोह माया के संसार में मनुष्य गलतियों का एक जीता जगता पुतला हो जाता है और इस पुतले में पुनः शुद्ध विचार, जीवंत आचरण, नव उर्ज़ा ईश्वर के प्रेम आशीर्वाद से ही प्राप्त होगा और जो ईश्वर प्रेम के प्रमुख केंद्र श्री रामसेवक हनुमान जी महाराज के सुन्दर कांड कथा के वर्णन और श्रवण से ही संभव है।

उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षो से यह सुन्दर कांड कथा शनिवार शाम को नाथ बाबा, संतोष जायसवाल, मनोज, चंदन गुप्ता,कमल जायसवाल, अमरनाथ बरनवाल सहित आदि लोगों कि सहभागिता से चलता है लेकिन इस में कस्बे के नव युवकों कि सहभागिता की अतिआवश्यकता है, जिससे नव पीढ़ी को एक अच्छे आचरण, सामाजिक, पारिवारिक व्यवहार, नव उर्ज़ा, उच्च छमता से अवगत करा कर सनातनी धर्म परंपरा को फैलाया जा सके, और फूलपुर के लिए यह सुन्दर कांड कथा अनवरत चलने वाली एक पहचान, विश्व कीर्तिमान भी बने ।

ये भी पढ़ें...