शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश यादव ने खाई मनपसंद पूर्वांचल की मशहूर कहतरी की दही, दही बना चर्चा का विषय

दही बनी चर्चा का विषय….

फूलपुर एक्सप्रेस 

गाजीपुर। मुख़्तार अंसारी के मृत्यु के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल की मशहूर कहतरी की दही का स्वाद लिया और उसकी जमकर तारीफ भी किया, रविवार को पूर्व विधायक स्व मुख्तार अंसारी के नगर के फाटक स्थित सांसद आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा मुखिया के आगमन पर घर के अंदर नाश्ते की टेबल पर ड्राई फू ड, जूस के साथ कहतरी की दही रखी थी। सांसद अफजाल अंसारी ने अपने हाथ से सपा मुखिया की उनकी प्रसन्नदीदा साढी वाली दही खिलायी, जिसका उन्होंने जमकर तारीफ किया, मुलाक़ात/ नास्ते के दौरान फ़ोटो में आई वहां रखे काली हांडी पर सभी की निगाहे जा रही थी जो कौतुहल का विषय भी बना था, वही इस पर तरह तरह का कमेंट भी लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किया जा रहा था ।

अखिलेश यादव को कहतरी दही परोसते अफ़ज़ाल अंसारी 

सपा मुखिया के यहां पहुंचने पर वहां मौजूद समर्थकों काफी निराशा तब हुई जब । इस बात की चर्चा थी कि सपा मुखिया अष्ट शहीद इंटर कालेज में हेलीपैट पर उतरने के बाद सांसद आवास जाते समय रास्ते में पड़ने वाले कालीबाग कब्रिस्तान में रूककर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि देगें, इसलिए काफी संख्या में समर्थक कालीबाग के पास मौजूद थे,लेकिन पहले से तय कार्यक्रम की रूप रेखा अनुसार वह कालीबाग कब्रिस्तान में अखिलेश यादव के नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!