विद्युत व्यवस्था……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। उपखंड अधिकारी विद्युत फूलपुर प्राजंल मिश्र की विज्ञप्ति के अनुसार दिन 6 अप्रैल को 11 के बी ए विद्युत उपकेंद्र फूलपुर ग्रामीण के पावर परिवर्तकों की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन संबंधित 33 के बी पैनल एवं सी टी लगाने हेतु ब्रेकर का भी कार्य संपन्न किया जाएगा। जिससे लो वोल्टेज में सुधार तथा बेहतर आपूर्ति मिलेगी। इस कार्य हेतु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति पूर्ण रूप से ग्रामीण फीडर भोपतपुर मैलहन प्रतापपुर बादशाहपुर जलालपुर बाधित रहेगी। उपभोक्ता पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 219