अप्रैल माह में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण, रोकथाम, बचाव हेतु डीएम का शपथ ग्रहण, सफाई वाहनों आदि की रैली को दिखाई गई हरी झंडी

01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महाभियान……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़ 01 अप्रैल– जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु शपथ ग्रहण कराकर स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सफाई वाहनों आदि की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान के दौरान हीट वेव से बचाव की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न गतिविधियां जैसे- झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, जनजागरूकता आदि कार्यक्रम संपादित करेंगे। समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने-अपने कार्य व दायित्वों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार दस्तक अभियान दो सप्ताह तक चलाया गया था, लेकिन इस बार दस्तक अभियान 03 सप्ताह तक चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीज, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सहयोगी संस्था यूनिसेफ, डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधि सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...