मटकी फोड़ कार्यक्रम सफल……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर थाना अंतर्गत मैलहन बाजार में होली के दूसरे दिन नवयुवकों द्वारा मटका फोड़ होली का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग मटकी फोड़ने में भागीदारी तो करते ही हैं दर्शक भी रहते हैं। मैलहन बाजार के मध्य रोड पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
आयोजक मंडल में नवयुवकों की टीम हिमांशु दुबे की अध्यक्षता में संपन्न करती है। इस मनोहारी कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पूर्व ब्लाक प्रमुख घनश्याम दुबे ने किया। कार्यक्रम में आधा दर्जन टीमों ने अपने प्रदर्शन किये। जिसमें खंसार गांव प्रथम तथा मेहंदीपुर द्वितीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान उमाकांत दुबे, एडवोकेट श्याम जी दुबे, सियाराम मिश्र, दिवाकर दुबे, राहुल दुबे, शिवाजी दुबे, रमाकांत गुप्ता, बजरंगी सोनी, अमन, किसन आदि लोग काफी संख्या लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट…. प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज