थाना- फूलपुर एरिया डोमिनेशन….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 एवं रमजान/आगामी ईद त्यौहार के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक शशीचंद्र चौधरी थाना, कोतवाली फूलपुर आजमगढ़ मय फोर्स एवँ CISF 571E/381बटालियन के पार्टी कमाण्डर ASI चौहान हरिश्चद्रा सिंह मय फोर्स के साथ कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा फूलपुर बाजार, फूलपुर देहात, दुर्वाषा, नियाउज एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दंगारोधी उपकरण, ड्रोन कैमरे की निगरानी में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं फूलपुर क़स्बा, नगर पंचायत, ग्राम क्षेत्र में भी।
लोकसभा चुनाव मे निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के दृष्टि से सी आई एस एफ जवानों का रूट मार्च फुलपुर कोतवाल शशि चन्द चौधरी के नेतृत्व मेंस्थनीय पुलिस बल के साथ निकाला गया।
रूट मार्च कोतवाली परिसर से निकलकर रेलवे स्टेशन, खंड विकास कार्यालय, उदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , हॉस्पिटल तिराहा,से शबाना आजमी मार्ग, मां भवानी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, मगंल बाजार, होते हुए बस स्टॉप पहुंची। जलपान के बाद अंबारी बाज़ार रूट मार्च किया।