आजमगढ़ के लालगंज (सु) से सांसद संगीता आजाद ने थामा भाजपा का दामन, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील सीमा कुशवाहा ने भी ली सदस्यता

बसपा को झटका….

Phoolpur express

दिल्ली। लालगंज लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद संगीता आजाद ने आज भाजपा जॉइन कर ली। इसके लिए वह सोमवार को अपने समर्थकों संग दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंची। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील सीमा कुशवाहा ने भी भाजपा जॉइन कर ली।

आजमगढ़ जिले के लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को बीते 2019 के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के अंतर्गत बसपा से भाजपा को हराकर सांसद बनी संगीता आजाद के विषय में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा में जाने के पूरे कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जब लोकसभा का टिकट पूर्व सांसद नीलम सोनकर को मिला तो इस तरीके खबरों क्याशों पर पूर्णतया विराम लग गया, लेकिन आज एका एक संगीता आजाद ने भाजपा की सदस्यता लेकर सबको चौंका दिया साथ ही उस खबर पर अपनी मुहर लगा दी जो कुछ दिन पहले तक राजनीतिक गलियारे में उड़ रही थी, मालूम हो कि संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद यहां का माना-जाना नाम ही नहीं, बल्कि वह दलित समाज की अगुवाई करने की पहचान के साथ राजनीति करने वाली बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं। वह राज्यसभा सदस्य रहने के अलावा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। पूर्वांचल की राजनीति में उनके परिवार को दलितों का बड़ा नेता माना जाता है।

खुद संगीता आजाद के पति अरिमर्दन आजाद लालगंज से बसपा के विधायक रह चुके हैं। संगीता के साथ-साथ उनका भी भाजपा के साथ जाना तकरीबन तय माना जा रहा है। सांसद संगीता आज़ाद की सास मीरा आजाद दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। जिले के एक बड़े राजनीतिक घराने और दलित समुदाय में अपनी पकड़ रखने वाली नेता का भाजपा में शामिल होना भाजपा के लिए लालगंज सुरक्षित सीट में बड़ा सफलता माना जा रहा है, जिसका प्रभाव आजमगढ़ जिले के दोनो लोक सभा सीटों पर पड़ना तय माना जा रहा ।

रिपोर्ट….साधना पाण्डेय (दिल्ली हेड)

ये भी पढ़ें...