करो योग रहो निरोग……
Phoolpur express
फूलपुर, आजमगढ़। जेसीआई फूलपुर कुँवर और महर्षि पतंजलि योगपीठ के युवा भारत संगठन के तत्वावधान में ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, फुलेश, आज़मगढ़ में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार एवं समीपस्थ गाँवो के लगभग 900 लोगों ने योग शिविर में भाग लिया।योग गुरू के रूप में पधारे स्वामी संकल्प जी महाराज द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया।योग शिविर में प्राणायाम, सुर्य नमस्कार, अनुलोमविलोम,कपाल भारती आदि विद्या द्वारा योग कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के प्रबंधक कृष्ण कान्त मिश्र, छोटे लाल चतुर्वेदी, जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष HGF प्रद्युम्न मिश्र, संस्थापक अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र सहित जेसीआई फूलपुर कुँवर के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 144







