जिले में स्वच्छता पखवाड़ा..….
Phoolpur express
आजमगढ़ । जिला प्रोबेशनअधिकारी हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन न्यू एरा पब्लिक स्कूल सिधारी आजमगढ़ में किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला मुख्यमंत्री ,बाल सेवा योजना निराश्रित विधवा पेंशन ,स्पॉन्सरशिप योजना तथा वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक किया गया। सभी हेल्पलाइन नंबर 102,108,112,181, 1076 के विषय में विस्तार से बताया गया।
उक्त कार्यक्रम मे वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक श्री मती सरिता पाल,जिला समन्वयक श्री मती अन्नूसिंह, केशवर्कर ममता यादव ,मैनेजर श्री तुषार तिवारी, प्रिसिपल श्रीमती गुलिस्ता तथा अन्य अध्यापक गणऔर अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।