आजमगढ़ में मोदी की हुंकार….
Phoolpur express
आजमगढ़। दिनांक 10 मार्च 2024 , रविवार को प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ जिले से 34700 करोड़ की लागत से नागर विमान, रेलवे, जल शक्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग, शहरी आवासन, ग्राम्य विकास एवं राज्य क्षेत्र की कुल 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जिसमें उ0प्र0 के 05 एयरपोर्ट आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकुट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण लागत रू0 3,628 करोड़, महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का लोकार्पण लागत रू0 108 करोड़, रू0 11500 करोड़ की 5 एनएच परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास, प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के अन्तर्गत 59 जनपदों में रू0 3700 करोड़ से 744 सड़कों (5342 किमी) का लोकार्पण, रू0 8200 करोड़ की 12 रेल परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास, नमामि गंगे के अन्तर्गत रू0 1114 करोड़ की 3 सीवरेज परियोजनाओं का उद्घाटन एवं लाइट हाउस परियोजना के अन्तर्गत लखनऊ में 1040 फ्लैट, लागत रू0 131 करोड़, क्षेत्रफल 47827 वर्गमीटर, 13 मंजिला, 4 टावर का आजमगढ़ एयरपोर्ट (मन्दुरी) से बटन दबा कर लोकापर्ण किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने आजमगढ़ एयरपोर्ट (मन्दुरी) पर स्थापित एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत ब्लैकपाटरी व अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने विशाल जनसभा मे उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली में कार्यक्रम होता था और देश के अन्य राज्य उससे जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के हजारों लाखों लोग जुड़े हुए हैं। आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश की कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारम्भ हो रहा है।
कभी यह आजमगढ़ प्रदेश के सब्से पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आजमगढ़ के साथ साथ श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, लखनऊ, पूणे, गोरखपुर, दिल्ली और आदमपुर पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ। इनके लिए काफी तेजी से काम हुआ। ग्वालियर मे ंतो 16 महीने में ही एयरपोर्ट बन कर तैयार हुआ। ये सारे एयरपोर्ट सामान्य व्यक्ति की हवाई सेवा को और अधिक सहज बनाएगी।
प्रधानमंत्री जी ने कहा_आज देश देख रहा है कि मैंने वर्ष 2019 जो शिलान्यास किया था, वह आज धरातल पर है। मेरी विकास यात्रा का अभियान लगातार चलता रहेगा। एयरपोर्ट, हाईवे व रेलवे से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पढ़ाई, पानी व पर्यावरण से जुड़े विकास कार्यों को भी नई गति मिली है। इन परियोजनाओं के लिए प्रदेश की जनता को बधाई भी दी।
उन्होने कहा कि अब हवाई मार्ग से सीधे आजमगढ़ लोग आ,जा सकेंगे _इसके अलावा मेडिकल कालेज व यूनिवर्सिटी बनने के बाद पढ़ाई व दवाई के लिए भी बनारस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने कभी माफियागिरी व कट्टरपन्थी राज देखी थी, लेकिन आज कानून का राज देख रही है। यहां औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार हो रहा है। जिस तरह हमारी सरकार जन कल्याण की योजनओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों तक ले गयी, उसी प्रकार आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम को भी छोटे शहरों तक ले जाएंगे। छोटे शहर भी अच्छे एयरपोर्ट व हाईवे के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसानो को उनकी उपज का उचित दाम मिले। इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी में लाखों करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। इससे न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर बदला है बल्कि युवाओं के लिए लाखों नये अवसर बने हैं। आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड निवेश और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। यूपी की चर्चा एक्सप्रेस वे, बेहतर कानून व्यवस्था से हो रही है। अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना इंतजार भी समाप्त हो गया है। बनारस, मथुरा, कुशीनगर के विकास से यूपी में पर्यटन तेजी से बढ़ा है, इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है। यही गारंटी 10 साल पहले दी थी, जो आज पूरी हो रही है।
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में आजमगढ़ के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि ’’इहां से लेकर विदेश तक जे भी आजमगढ़ क रहै वाला हौ, सबके आज बहुत खुशी मिलत होई। ई पहली बार नाही हौ, एकरे पहिले, जब हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे क उद्घाटन कइली तब आजमगढ़ क लोग कहलन की अब लखनऊ में जहाज से उतरकर अढ़ाई घंटा में आजमगढ़ आ जाइब। मगर अब आजमगढ़ में जहाज उतरे क इंतजाम हो गयल हौ। अब मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बने के कारण पढ़ाई और दवाई के इंतजाम बदे भी बनारस जाए क जरूरत कम पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में शहरीकरण की जो प्लानिंग 30 साल पहले होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हम टियर 2 और टियर 3 सिटी के रूप में अर्बनाइजेशन को आगे बढ़ा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास का यही विजन डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है। बढ़ती कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों, नौजवानों और उद्यमियों के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि कसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में आठ प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 से बढ़कर 340 प्रति क्विंटल हो गया है। आजमगढ़ तो गन्ना बेल्ट में गिना जाता है। सबको याद है कि इसी यूपी में पहले जो लोग सरकार चलाते थे वो किसानों को कैसे तरसाते और रुलाते थे। पैसा तरसा तरसा कर दिया जाता था, कभी कभी तो मिलता भी नहीं था। चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था। भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। गन्ना किसानों को सही समय पर सही मूल्य मिल रहा है। गन्ना किसानों के लिए सरकार ने और भी कई क्षेत्रों में बल दिया है। गन्ने से इथेनॉल और पराली से बॉयोगैस बनाई जा रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी आजमगढ़ के किसानों को मिला है। अकेले आजमगढ़ के करीब 8 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 करोड़ रुपए मिले हैं। इतने बड़े स्तर पर विकास की इतनी तेज रफ्तार तभी मुमकिन होती है जब सरकार सही नियत और ईमानदारी से काम करती है। भ्रष्टाचार में डूबी और परिवारवादी सरकारों में इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य असंभव था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की तकलीफ ही नहीं उठाई, बल्कि उस दौर में यहां की छवि खराब करने में कोई कमी नहीं की गई। जिस तरह पहले की सरकारों में आतंक और बाहुबल को संरक्षण दिया गया, वो पूरे देश ने देखा है। इस परिस्थिति को बदलने और यहां के युवाओं को नये अवसर देने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ के युवाओं के लिए विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया गया। अब हमारे युवाओं का बनारस, गोरखपुर और प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। बच्चों को दूसरे शहर में भेजने पर मां बाप पर जो आर्थिक बोझ पड़ता था अब वो भी खत्म हो जाएगा।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ ने बताया कि अब तक आजमगढ़ में लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 05 लाख की स्वास्थ्य बीमा कवर एवं 11,30,000 लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 7.50 लाख किसानो को 1940 करोड़ रू0, उज्जवला योजना के अन्तर्गत 3 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1,10,000 लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री शहीर आवास योजना 17,000 लभार्थियों को एक-एक आवास, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4,20,000 से अधिक घरों को हर घर नल योजना से जोड़ा गया, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 5,20,000 परिवरों को एक-एक शौचालय, आजमगढ़ के युवाओं को स्वामीविवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत अब तक 1,00,000 से अधीक टैबलेट/स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया। शासन की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान के साथ समाज के हर तबके के लोगों को उपलब्ध करा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को बेहतर सुरक्षा वातावरण देने के साथ विकास का बेहतर स्ट्रक्चर देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया। पूर्वाचल एक्सप्रेस वे आज आजमगढ़ के विकास की धूरी बन चुका है। आजमगढ़ को एयरपोर्ट की सौगात मिलने के साथ उत्तर प्रदेश को पांच नये एयरपोर्ट प्रधानमंत्री जी के करकमलों से प्राप्त हो रहा है। यहां वायुसेवा की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। हवाई चप्पल वाला हवाई यात्रा करेगा, यह आज चरितार्थ होने जा रहा है। कई वर्षों से मांग थी कि आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय हो। आज प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की भी सौगात दी। आजमगढ़ को कला के क्षेत्र में नई पहचान देने के लिए हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय भी दिया है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए एक जिला एक उत्पाद के तहत ब्लैक पोटरी या मुबारकपुर की रेशमी साड़ी को भी नई पहचान दी गयी है। श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था सरकार ने दी है। आज आजमगढ़ अपनी शिक्षा व साहित्सकारों के लिए, विकास की एक नई पहचान के लिए पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है। यह प्रधानमंत्री जी के योग्य भारत दर्शन एवं नेतृत्व के कारण आजमगढ को उसकी पुरातन पहचान मिल पायी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल की तमाम नई परियोजनाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात होली से पहले मिलने वाली है। इसके लिए पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का आभार जताया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी एक-एक कर गिनाया।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री को ब्लैक पाटरी के उत्पाद देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एके शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव, सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विक्रांत सिंह रिशु, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, रामसूरत राजभर सहित जनप्रतिनिधि एवं मण्डल/जनपद स्तर के प्रशासनिक/पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारगण उपस्थित रहे।