आजमगढ़ । सरायमीर थाना के खानपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की सूचना परिजनों ने डायल 112 को दी। मामले जानकारी के बाद सरायमीर और फूलपुर थाने की पुलिस के साथ सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। घायल युवक अरविन्द यादव 21वर्ष पुत्र हनुमान यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है। इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात कही जा रही है। घायल युवक अपने पिता के दसवां कार्यक्रम के लिए आम की लकड़ी तोड़ने बाग में गया था। कहा जा रहा है कि उसी समय आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।
चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने मामले में बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र में गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इससे पूर्व भी मुकदमें लिखे जा चुके हैं। कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों में मंडई जलाने को लेकर भी विवाद हुआ था। इसके साथ ही रेप और पाक्सो एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। बहुत जल्द ही घटना का तथ्य सामने लाकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों नीरज यादव, रजनीकांत यादव, रमेश यादव और राम आसरे यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
