शोभा यात्रा निकाली गई……
फूलपुर आजमगढ़। पांच शताब्दी की अभिलाषा की पूर्णता के आनंदोत्सव मे डूबा पूरा देश नव्य भव्य मन्दिर में नए विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा में साक्षी हर्षोत्साहित सनातन संस्कृति व धर्म ध्वज लिए सनातनी पूरे परिवार संग मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जीवन्त झांकी के साथ फूलपुर शंकर जी तिराहा से हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री राम झांकी को माल्यार्पण आरती व पुष्प वर्षा के साथ श्री शंकर जी तिराहा मन्दिर से ढोल नगाड़े, बैंड पार्टी,डीजे, व भगवा ध्वज लिए उमड़े जन समूह राम रंग में रंगे थे। हर कोई उत्साह से लबरेज था। महिला श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।राम जी की सेना चली,,राम आयेंगे,,, अवध में राम आए हैं,,, युग राम राज का आ गया,,, आदि मधुरतम संगीत पर सभी थिरके।भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा नगर राममय हो उठा। शोभा यात्रा शंकर जी तिराहा से निकल कर, चूना चौक, शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी,धर्मशाला रोड, मां भवानी तिराहा मंगल बाजार बस स्टॉप, मेन रोड होते हुए पुनः संकर जी तिराहा पहुंचा।इस बीच शोभा ने पर जगह जगह पुष्प वर्षा, आरती उतारी गई। लोगो का उत्साह देख बरबस राम युग त्रेता युग की याद दिला दी। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए।
पूरा बाज़ार पूरे भगवा ध्वज, विद्युत लड़ियों से पल पल के इन्तजार के बाद मिलने वाली खुशी चौगुनी कर दी।जलपान की व्यवस्था भी सामाजिक कार्यकर्ता ओ द्वारा किया गया। रघुनंदन के वंदन को पूरा क्षेत्र आतुर दिखा। नव युवक क्रान्ति दल,भारतीय क्लब, सहित सभी पूजा कमेटियां लगी रही।
इस अवसर पर संतोष जायसवाल पुजारी, राजेश मोदनवाल , अजय जायसवाल,चंदन, कैलाश रूंगटा ,भानु प्रताप चौहान,, सुरेश मौर्य, विशाल पाण्डेय अभय सिंह, सुरेश गुप्ता, विनोद मोदनवाल, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट…मनोज मोदनवाल(सद्भावना)