प्राण प्रतिष्ठा उत्सव……
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर श्रेत्र व नगर पंचायत में सुबह होते ही भजन कीर्तन प्रारंभ हो गया। जगह जगह सुन्दर काण्ड पाठ व कीर्तन भजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया था।महिलाएं व पुरुष व बच्चे सभी लोग इस कार्यक्रम में बहुत उत्साह से उपस्थित रहे।
फूलपुर नगर पंचायत में के अलावा गमीण अंचल में भी लोगों को पूजा कीर्तन करते देखा गया। वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा घरों व मन्दिरों में फूल व विघुत लाइटों द्वारा बहुत ही भव्य ढंग से सजाया गया था। कस्बे में जगह जगह सुबह से भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया था जिसमे तहसील मुख्यालय गेट के सामने अनिल कुमार मोदनवाल जय माता पूजा समिति नेहरू बाजार,व शिवनायक शिवाला, मोहल्ला शुक्लाना , पुरूषोत्तम साइकिल स्टोर द्वारा लोचनगज व फूलपुर पुलिस द्वारा थाना तिराहे पर सुबह से देर शाम तक भण्डारा चलता रहा है जिसमें आने जाने वाले यात्रियों को भी रोक कर प्रसाद वितरण किया गया लगभग हजारों कि संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे के रहने वाले कपड़ा व्यापारी अरूण कुमार मोदनवाल द्वारा मन्दिर में विषेष पूजा अर्चना करने के उपरांत लोगो के घरों में प्रसाद वितरण किया गया।
लाइट की सजावट से जगमग तहसील, थाना परिसर
शाम होते ही कस्बे वासियों ने आतिशबाजी करते नजर आए जो देखते ही बन रहा था ।मानो दीपावली पर्व आ गया हो । इफको घियानगर फूलपुर द्वारा। भी शाम को लोगों द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इफको महाप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फूलपुर पुलिस थाना, एसपी मनोज कुमार सिंह,प्रभारी दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में अपने हमराहियों के साथ श्रेत में मार्च करते नजर आए। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश सोनी, श्याम भारतीय राम करन मौर्य,शेखर भारतीय, अरविंद सोनी,रुपेश कुमार मोदनवाल, राजकुमार वैश्य, सन्तोष कुमार मौर्य, आशीष मौर्या, कपड़ा व्यापारी कार्तिक केशरी, शिवम् पाण्डेय अंकित केशरी के आलावा काफी संख्या में लोगों द्वारा अपना सहयोग बनाए हुए थे
रिपोर्ट…… प्रिंस मोदनवाल फूलपुर प्रयागराज